जो तस्वीर में तुम
अपनी सिर्फ आधी शक्ल
कैद करती हो, ये क्या है।
क्या कोई राज छुपा रही हो
या कोई बेहद खूबसूरत
सा एक खजाना।
ये आधी शक्ल भी किसी
पूरी तस्वीर से कम नही,
ये आँख, ये अधूरे से ओंठ,
ये आधी झुल्फ़ें काफी है
किसी को आधे पिंजरे में
कैद करने के लिए।
ये आधी शक्ल ही काफी है
तुम्हें पूरी ज़िंदगी
याद रखने के लिए।
तेरा निशाँ
कहीं नजर ना आता अब,
बता तेरा निशाँ कहाँ हैं,
बट गए हैं जाती और धर्म में,
बता तेरा इंसां कहाँ है।
क्या छोड़कर चला गया है तू,
बता तेरा ठिकाना कहाँ हैं,
इतने प्यार से जो बनाया था तूने,
बता तेरा वो जहाँ कहाँ है।
कहीं नजर ना आता अब,
ए भगवान
बता तेरा निशाँ कहाँ है।
satru_the_enemy
जख्म
है जख्म बहुत,
दवा करूँ किस्से,
गुबार भरा है सीने में,
बयां करूँ किस्से,
हर बार हार जाता हूँ,
किस्मत की लकीरों से,
जो हालात दिए है नसीब ने हमें,
उन्हें सुधारने के लिए लड़ूँ भी तो किस्से,
फैसला भी तो नही होता ज़िन्दगी का हमारी,
मौत की रेहम अब माँगू भी तो किस्से।
की टूट के बिखर गयी है सख्शियत हमारी,
अब अपना हाल कहूँ भी तो किस्से।
की खत्म हो गयी है इच्छाओं की सियाही,
अब अपनी ज़िंदगी का मुकाम लिखूँ भी तो किस्से।
#satru_the_enemy
मैं दर्द से और दर्द मुझसे
मैं दर्द से और दर्द मुझसे
कभी जुदा नहीं होता।
बहुत मजबूरियां थी मेरी,
वरना कभी बेवफा नही होता।
खुश होता अगर जाने से तेरे,
तो यूँ आंखों में हरदम पानी ना होता।
की ज़िन्दगी समंदर है दर्द का,
की ज़िंदगी समंदर है दर्द का,
अगर खुशी का होता,
तो हर शक्श यहां लाश ना होता?
( Dead body in the sense that, in the ocean of happiness we wouldn’t struggle to swim we would just dive inside it, motionless)
satru_the_enemy
मैं
बिखरा हूँ मैं, लूटा हूँ मैं,
कुछ इस क़दर टूटा हूँ मै,
सुख गए हैं आँखें मेरी,
कुछ इस तरह रोया हूँ मैं।
खोया हूँ मैं, भटका हूँ मैं,
कुछ इस क़दर तन्हा हूँ मैं,
लहू-लहू है दिल मेरा,
कुछ इस तरह गिरा हूँ मैं।
खामोश हूँ मैं, सन्न हूँ मैं,
कुछ इस क़दर सबसे बेमन हूँ मैं,
कोई नही है साथ मेरे,
कुछ इस तरह सबको चुभा हूँ मैं।
खोखला हूँ मैं, खाली हूँ मैं,
कुछ इस कदर खर्च हूँ मैं,
मेरा मुझमे कुछ भी ना रहा,
कुछ इस तरह बिका हूँ मैं।
#satru_the_enemy
#bahut_dard_hai_zamane_me
दर्द

दर्द में हूँ, कोई तो दवा कर दे।
नाराज़ है मुझसे खुदा मेरा,
कोई तो मेरे लिए दुआ कर दे।
थक गया हूँ अपने हालातों से,
कोई तो मेरी मुश्किलें आसान कर दे।
बहुत बोझ है इन कंधो में,
कोई तो ज़िम्मेदारियों से जुदा कर दे।
कोई सुन पाता नहीं मेरी चीखों को,
कोई तो मुझे अब बेजुबाँ कर दे।
कोई दर्द अब महसूस ना हो पाए,
कोई तो मुझे अब बेजान कर दे।
अब चाह नहीं बची और जीने की,
इस कैद भरी ज़िन्दगी से,
कोई तो रिहा कर दे।
#satru_the_enemy

मेरे इश्क़ को तुम कुचल दो,
ये कोई गुलाब तो नही है।
तेरे जाने के बाद कोई और ना मिले,
किस्मत इतनी खराब तो नही है।
की उतर गया तेरी आँखों का नशा,
कहीं ये कोई सस्ती शराब तो नही है।
मैं सोच में पड़ जाता हूँ जब भी तुम्हे देखता हूँ,
की कहीं ये कोई बुरा ख्वाब तो नही है।
#satru_the_enemy
रातें

कुछ रातें इन्तज़ार में बीतीं
कुछ रातें इज़हार में बीतीं
कुछ रातें हम खामोश रहे,
कुछ रातें इनकार में बीतीं।
कुछ रातें हमने मनाया उसे
कुछ रातें उसने सताया मुझे
कुछ रातें हम खामोश रहे
कुछ रातें उसने रुलाया मुझे।
कुछ रातें हम साथ थे
कुछ रातें हम दूर थे
कुछ रातें तन्हा थीं बहुत
इस क़दर हम मजबूर थे।
कुछ रातें सिर्फ रात ना थी
उन रातों में वो बात ना थी
कुछ रातें वो रात ना आई
रात आई पर वो ना आई।
फिर एक दिन वो रात आई
जिस रात के बाद
फिर कभी ना वो रात आई
फिर कभी ना वो रात आई।

#Satru_the_enemy
She is a dark skinned girl

She?
She is a dark skinned girl
With smile as bright as the sun,
With a tender heart that cries for the pain of her friend.
She?
She is just an another girl whom you see in the neighbour,
And to fullfil her dreams she do all the labour.
She?
She is a dark skinned girl
Who wears her confidence in the crowd,
She is intelligent but she
Doesn’t cry out loud.
She?
She is a girl who wears those normal spectacles,
And there is no problem that she can’t tackle.
She?
She has a lot of stories
That I like to here,
And maybe I would listen to her secrets that she doesn’t share.
She?
She smiles her brightest when she teaches something or when she is telling a funny story.
She?
She is a dark skinned girl
With a soul that I believe is pure,
Who never wish bad for anyone, that i am sure.
She?
She is a girl,
Beautiful and sweet
And I am really happy
That destiny planned our meet.
She?
She is a girl who do not blindly follow the trend
And that beautiful girl,
That girl is my friend.
#Satru – the enemy

मैं अपनी हर शायरी,
तेरे ही नाम लिखता हूँ।
बस अपनी शायरी में,
तेरा नाम नही लिखत।

#satru_the_enemy